Breaking News

सूरजपुर और बैकुंठपुर: अंतरराज्यीय जुआ गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस पर उठे गंभीर सवाल – ‘दिवाली में छूट’

Crimekillernews.com

 

सूरजपुर/बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और बैकुंठपुर जिलों के बीच एक बड़े अंतरराज्यीय जुआ गिरोह के सक्रिय होने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसने दोनों जिलों के पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुआरियों के गठजोड़ से यह अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है, जिसका नेटवर्क कथित तौर पर पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश और झारखंड तक फैला हुआ है। इस गिरोह के संचालक दिवाली के आगमन के साथ ही बड़े पैमाने पर सक्रिय हो गए हैं।लाखों के स्क्रीनशॉट ने किया खुलासा बताया जा रहा है कि इस अवैध गतिविधि में लाखों रुपयों के लेनदेन के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह जुआ फड़ अंतरराज्यीय स्तर पर व्यापक रूप से फैल चुका है। जुआ खेलने के लिए विभिन्न राज्यों से जुआड़ी नियत स्थानों पर पहुंच रहे हैं।

मुख्य संचालकों के नाम सामने आए इस अवैध नेटवर्क को कथित तौर पर फैलाने वाले मुख्य व्यक्तियों में विवेक, शमशेर खान, मशहूर खान, राजकुमार और बबलू नामक लोगों के नाम सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, शमशेर खान को इस अंतरराज्यीय जुआ गिरोह का मुख्य संचालक बताया जा रहा है।पुलिस प्रशासन की चुप्पी पर सवाल स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस प्रकार के बड़े पैमाने के अवैध काम को लेकर पुलिस प्रशासन की “समझ से परे” चुप्पी पर गहरी चिंता व्यक्त की है। यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या त्योहारों, विशेषकर दिवाली के दौरान, इस तरह के अवैध जुआ फड़ों को ‘अघोषित छूट’ दी जा रही है। पुलिस की इस कथित निष्क्रियता से कानून-व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर संदेह उत्पन्न हो रहा है।अपील: उच्च स्तरीय जांच की मांग इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, मांग की जा रही है कि दोनों जिलों के पुलिस विभाग और उच्चाधिकारी इस अंतरराज्यीय जुआ गिरोह के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करें।जुआडियों के गठजोड़, उनके वित्तीय नेटवर्क और पुलिस प्रशासन की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है ताकि अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और कानून का राज स्थापित हो सके।

एक जुआरी ने अपना छुपाने के शर्त पर यह पूरी कहानी पर आईना दिखाया।

About pradeep patwa

Check Also

बदहाल रोड: ग्राम पंचायत बिछिया टोला (भैसाताल, वार्ड 10) में ग्रामीणों का जीवन दूभर, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

Crimekillernews.com MCB/केल्हारी।बिछिया टोला (भैसाताल) | ग्राम पंचायत बिछिया टोला (आश्रित भैसाताल), वार्ड क्रमांक 10 का …