Breaking News

केल्हारी में अवैध रेत परिवहन पर बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 3 वाहन जब्त

Crimekillernews.com

केल्हारी (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर)। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के केल्हारी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत परिवहन के गोरखधंधे पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कसा है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत से भरे दो वाहनों को जब्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार, केल्हारी क्षेत्र में अवैध रूप से रेत के परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया।दबिश के दौरान, पुलिस टीम ने मौके से रेत से लदे 3 वाहनों को पकड़ लिया और उन्हें जब्त कर थाने ले आई।पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों के चालकों और अवैध परिवहन में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।अब आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर:स्थानीय लोगों और प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार,

पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। अब देखना यह है कि अवैध रेत परिवहन के इस मामले में पुलिस केवल वाहनों की जब्ती तक सीमित रहती है या अवैध कारोबार की जड़ तक जाकर इसमें शामिल बड़े माफियाओं के खिलाफ कोई कठोर और निर्णायक कार्रवाई करती है, जिससे क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर पूरी तरह रोक लग सके।

About pradeep patwa

Check Also

बदहाल रोड: ग्राम पंचायत बिछिया टोला (भैसाताल, वार्ड 10) में ग्रामीणों का जीवन दूभर, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

Crimekillernews.com MCB/केल्हारी।बिछिया टोला (भैसाताल) | ग्राम पंचायत बिछिया टोला (आश्रित भैसाताल), वार्ड क्रमांक 10 का …