Breaking News

सीधी जिले में रेत माफिया फिर बेलगाम: गोपद नदी से धड़ल्ले से हो रही अवैध रेत चोरी, खनिज विभाग की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल

Crimekillernews.com

सीधी (मध्यप्रदेश): सीधी जिले में रेत माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिसने गोपद नदी से अवैध रेत चोरी को फिर से धड़ल्ले से शुरू कर दिया है। कुछ माह पूर्व जिला प्रशासन द्वारा की गई सख़्त कार्यवाहियों के बाद लगाम लगी थी, लेकिन अब यह रोक टूटती नजर आ रही है। रेत चोर बेख़ौफ़ होकर न केवल अवैध खनन कर रहे हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर भंडारण करके उसे लोकल बाजारों में चोरी-छिपे सप्लाई भी कर रहे हैं।यह पूरा मामला गोपद नदी के किनारों से जुड़ा हुआ है, जहाँ से अवैध उत्खनन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। रेत माफिया बिना किसी परमिट और ठेके के इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं, जिससे न केवल सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण पर भी गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।खनिज विभाग की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल इस अवैध कारोबार के दोबारा फलने-फूलने के बाद सबसे बड़ा सवाल खनिज विभाग की कार्यशैली और निष्क्रियता पर उठ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग की कथित ढिलाई के कारण ही माफिया को दोबारा सिर उठाने का मौका मिल गया है।गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही कलेक्टर से शिकायत के बाद मड़वास थाना क्षेत्र के अंतर्गत बह रही गोपद नदी से भूमका, कमचढ़, महखोर और टिकरी जैसे क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में रेत चोरी के मामले उजागर हुए थे।

उस दौरान प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कुछ कार्रवाइयाँ भी की थीं, जिसके बाद अवैध खनन पर अस्थाई तौर पर विराम लग गया था।नदी का जल स्तर हो रहा है प्रभावित वर्तमान में रेत माफिया पुनः सक्रिय हो गए हैं, और अवैध रूप से रेत की चोरी कर रहे हैं। इस अनियंत्रित उत्खनन के कारण नदी के प्राकृतिक स्वरूप और पर्यावरण पर गहरा असर पड़ रहा है। नदियों के जल स्तर में लगातार आ रही गिरावट इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। अत्यधिक और अनियंत्रित रेत उत्खनन नदियों के पारिस्थितिक तंत्र को बिगाड़ रहा है, जिससे जलीय जीवन और आस-पास के भूजल स्तर पर भी बुरा असर पड़ रहा है।सरकार की आर्थिक स्थिति को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ, रेत की यह चोरी जिले के वातावरण और जल स्रोतों के लिए एक गंभीर खतरा बन गई है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और खनिज विभाग इस गंभीर समस्या पर कब तक कोई ठोस और स्थायी कार्यवाही कर पाता है, ताकि गोपद बनास नदी को माफिया के चंगुल से मुक्त कराया जा सके।

About pradeep patwa

Check Also

बदहाल रोड: ग्राम पंचायत बिछिया टोला (भैसाताल, वार्ड 10) में ग्रामीणों का जीवन दूभर, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

Crimekillernews.com MCB/केल्हारी।बिछिया टोला (भैसाताल) | ग्राम पंचायत बिछिया टोला (आश्रित भैसाताल), वार्ड क्रमांक 10 का …