Breaking News

8 महीने से लंबित नहर मरम्मत जांच पर प्रशासन ने ली सुध, अब आवेदक को भेजा गया नोटिस

Crimekillernews.com

कोरिया।

जल संसाधन विभाग कोरिया में नहर मरम्मत कार्य में गड़बड़ी के आरोपों की जांच आखिरकार 8 महीने बाद शुरू होने जा रही है। 10 फरवरी 2025 को विभाग में नहर मरम्मत कार्य की भौतिकीय जांच के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

सूत्रों के अनुसार, 14 अक्टूबर 2025 को विभाग की ओर से आवेदक को नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि यदि आवेदक के पास इस मामले से संबंधित कोई साक्ष्य या दस्तावेज हों तो उन्हें प्रस्तुत करें।

आवेदक ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि “जब पूरे 8 महीने तक विभाग मौन रहा, तो आखिर इस दौरान किस प्रकार की प्रशासनिक जांच की गई?”

जानकारी के मुताबिक, जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर ने सत्र 2022–23 और 2023–24 के दौरान नहर मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए के बिल पास कर राशि आहरित की, जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ। बताया जाता है कि यह पूरा काम केवल कागजों में ही पूर्ण दिखाया गया।

अब जबकि मामला लगातार चर्चा में रहा और भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद विभाग ने नोटिस जारी किया है, देखना यह होगा कि 8 महीने बाद शुरू हुई जांच में आखिर कौन-कौन से अधिकारी और ठेकेदार घेरे में आते हैं।

📌 अब उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही भौतिक जांच कर वास्तविक स्थिति उजागर करेगा।

About pradeep patwa

Check Also

बदहाल रोड: ग्राम पंचायत बिछिया टोला (भैसाताल, वार्ड 10) में ग्रामीणों का जीवन दूभर, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

Crimekillernews.com MCB/केल्हारी।बिछिया टोला (भैसाताल) | ग्राम पंचायत बिछिया टोला (आश्रित भैसाताल), वार्ड क्रमांक 10 का …